झारखण्ड बोकारो

थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों का बोन मैरो प्रत्यारोपण परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर का अद्वितीय आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : तेरापंथ युवक परिषद, चास बोकारो, नारायणा हृदयालया (बेंगलुरु),मां सेवा समिति ट्रस्ट एवं जैन मिलन केंद्र के संयुक्त तत्त्वाधान में शनिवार को जैन मिलन केंद्र, सेक्टर 2/डी, बोकारो स्टील सिटी में बोन मैरो प्रत्यारोपण परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर का विशाल एवं दुर्लभ आयोजन संपन्न हुआ।
इस शिविर में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए 148 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का HLA मैचिंग और बोन मैरो ट्रांसप्लांट रजिस्ट्रेशन निःशुल्क किया गया। । जिन अभ्यर्थियों के भाई बहन उपलब्ध नहीं थे, उनके माता-पिता का परीक्षण किया गया। इस विशाल अभियान का उद्देश्य अत्यंत जटिल बोन मैरो प्रत्यारोपण प्रक्रिया हेतु उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन एवं सहायता प्रदान करना था।


नारायणा हॉस्पिटल , बंगलौर के सुप्रसिद्ध बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ सुनील भट जो अभी तक 2100 सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर चुके हैं और उनकी टीम जैन मिलन केंद्र में मरीजों और उनके परिजनों की जांच के लिए स्वयं उपस्थिल थे। डॉ सुनील भट और के अनुसार जिनका भी टेस्ट में मैचिंग हो जाता है उसकी रिपोर्ट जर्मनी से 3 महीने में आएगी उनका ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। सारा खर्च सरकार और संस्थाओं द्वारा उठाया जाएगा। डॉ सुनील भट ने बताया कि इस शिविर से असहाय बच्चों को जीवन की नई आशा का संचार हुआ है क्योंकि जिनका भी सफल ऑपरेशन हो जाएगा उनको फिर कभी रक्त चढ़ाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
इस अद्भुत कार्यक्रम की गरिमा को जैन मिलन समिति के समर्पित पदाधिकारियों – संजय बैद (अध्यक्ष), आलोक जैन (महासचिव), तेरापंथ युवक परिषद के विनय बैद,चन्दन बाँठिया , अमृत लोढा, सुशील बैद, रजनीश बोरड, अंकित चोपड़ा एवं सिद्धार्थ जैन, रोटरी क्लब चास के बिनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल- ने अपने संगठित एवं प्रतिबद्ध प्रयासों से उत्कृष्टता के शिखर पर पहुंचाया। जैन तेरापंथ महिला मंडल का भी भरपूर सहयोग मिला।
बोकारो सिविल सर्जन ने पूरा सहयोग करते हुए 1 एम्बुलेंस और 4 लैब टेक्निशियन उपलब्ध कराया जिससे शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सका। रेड क्रॉस के टेक्नीशियन राज कुमार ने भी
इस शिविर के आयोजन में भरपूर सहयोग किया। शिविर से असहाय बच्चों को जीवन की नई आशा का संचार हुआ है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

मीर पहुँचे राँची, कहा- 19 के बाद पहली सूची जारी करेगी काँग्रेस

admin

Annual Blood Donation Camp organised in ESL Steel Limited’s Siyaljori Plant premises

admin

रामगढ़ में खदान हादसा: चार मजदूरों की मौत, विजय शंकर नायक बोले– यह सरकार की लापरवाही और माफिया राज का परिणाम है

admin

Leave a Comment