ब्लडमैन हरबंश सिंह सलूजा ने किया 54वां रक्तदान
बोकारो (ख़बर आजत): ह्यूमैनिटी सेवियर्स, बोकारो द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक में शुक्रवार को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष “ब्लडमैन” हरबंश सिंह सलूजा ने अपने 54वें रक्तदान से शिविर की शुरुआत की। कुल 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस शिविर में चनप्रीत सिंह (45वां रक्तदान), तनवीर सिंह (36वां), प्रवीण कुमार (30वां), सौरव चौहान (29वां), निकेश सिंह (21वां) ने भाग लिया, जबकि तीन युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया।
रेड क्रॉस सचिव एस. एन. राय ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए सलूजा को शुभकामनाएं दीं। सलूजा ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक 16 वर्षों में 16,373 यूनिट रक्तदान कराया जा चुका है।
शिविर में माया राय, चौबे जी, सुरेश बुधिया, ज्योति द्विवेदी, राजकुमार सहित कई स्वयंसेवकों ने सहयोग दिया।