SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम द्वारा बीएसएल के यार्ड का निरीक्षण

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीकेएससी यार्ड तथा बोकारो इस्पात संयंत्र के एसडब्ल्यूएस यार्ड का निरीक्षण किया. बीएसएल की और से अनिमेष कुमार झा, मुख्य महाप्रबन्धक (यातायात) ने उनका स्वागत किया. निरीक्षण के क्रम में सेल और रेलवे के समन्वय के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

मुख्य महाप्रबन्धक (यातायात) ने उन्हें बोकारो इस्पात संयंत्र के भावी विस्तार परियोजना से अवगत कराया तथा भविष्य में अधिक कच्चा माल के लदान एवं तैयार उत्पाद के प्रेषण के लिए नियमित रेक सप्लाई के विषय में चर्चा की. रेलवे की और से यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया तथा बोकारो इस्पात संयंत्र के विस्तार परियोजना संबंधी विषय पर जानकारी ली गई.

Related posts

भारतीय आर्थिक परिषद के नए अध्यक्ष बनाए गए प्रो तपन कुमार शांडिल्य

admin

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

यदि मौका मिला तो पूरे जिला व प्रखंड स्तर पर व्यापारियों एवं उद्यमियों के विकास को गति देने के लिए कार्य करुँगा: किशोर मंत्री

admin

Leave a Comment