गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

दर्दनाक : गोमिया में जंगली हाथी ने दो महिला व एक वृद्ध समेत तीन को मार डाला

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): जिले के गोमिया प्रखंड में रविवार सुबह में झुंड से बिछड़े जंगली हाथी के हमले में एक वृद्ध व दो महिला समेत कुल तीन की मौत हो गई। मृतकों में ललपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड़ पंचायत के कोदवाटांड़ गांव के सनू मांझी ऊर्फ बहरा मांझी (करीब 60 वर्ष) व ललपनिया पंचायत के ललपनिया गांव की मंजरी देवी (30 वर्ष) तथा गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत के चैलियाटांड़ गांव की सुहानी हेम्ब्रम (24 वर्ष) शामिल है।
सनू मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि मंजरी देवी को ललपनिया स्थित टीटीपीएस के अस्पताल के बाद गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व फिर बोकारो ले जाने पर तथा सुहानी हेम्ब्रम को गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चास स्थित सदर अस्पताल बोकारो में मृत घोषित किया गया।
सबसे पहले हाथी तुलबुल पंचायत के चैलियाटांड़ घुसा और यहां घर के पास कुआं में पानी भरने आई सुहानी हेम्ब्रम पर हमला कर दिया। इसके बाद कोदवाटांड़ घुसा और यहां पैदल गुजर रहे वृद्ध को बहुत बुरी तरह से कुचलकर वहीं पर मार डाला। फिर हाथी ललपनिया घुसा और यहां मंजरी देवी पर हमला कर दिया।

Related posts

फूलचंद तिर्की ने आदिवासी एकता महारैली को राजनीतिक से प्रेरित बताया

admin

उमेश गोस्वामी बने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष

admin

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में कार्यसमिति की 14वीं बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment