झारखण्ड धनबाद

दामोदर घाटी निगम ,मैथन में लगा जल जांच प्रयोगशाला का भवन का उद्घाटन

धनबाद/ मैथन:- दामोदर घाटी निगम की मैथन परियोजना अंतर्गत जल जांच प्रयोगशाला सहित वाटर टेस्टिंग लैब के भवन का उद्घाटन डीवीसी के तकनीकि सदस्य एम रघुराम ने किया। यह प्रयोगशाला काफी उन्नत है, इससे न सिर्फ डीवीसी के आवासीय क्षेत्र की जल की गुणवत्ता की जांच की जायेगी , बल्कि आस पास के क्षेत्रों में भी उपलब्ध पीने के पानी की स्तर की जांच की जा सकेगी। वहीं उप प्रबंधक रसायन श्री रजक ने प्रयोगशाला के सभी उपकरणों की विधिवत जानकारी सदस्य तकनीक को दी। इस कार्यक्रम के अवसर पर मैथन क्षेत्र में आपूर्ति होने वाली जल की भी जांच की गई और जांच उपरांत भारतीय मानक पर खरा पाया। वहीं पूर्व परियोजना प्रमुख ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथि श्री रघु राम का स्वागत किया और श्री रघु राम एवं परियोजना प्रमुख श्री दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काट कर भवन का उदघाटन किया । इस कार्यक्रम में श्री एम रघु राम के अतिरिक्त मैथन के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे, मुख्य अभियंता संजीत सिन्हा,अभिजीत चक्रवर्ती,मधु कांत झा,जयंत बनर्जी, दीपांकर चौधरी ,संतोष महापात्र सहित सारे मुख्य अभियंता एवं विभाग प्रमुख मौजूद थे। इस कार्यक्रम की देख रेख वरीय प्रबंधक मैथन जलाशय विभाग, श्रीमती नाग सुधा कर रही थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में लोमस कुमार,अतुल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।सदस्य तकनीक उद्घाटन के पश्चात सभी विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे ।

Related posts

टीसीआई कार्यक्रम के अद्यतन एवं पुरुष नसबंदी पखवाड़ा हेतु बैठक सम्पन्न

admin

ग्रैंड ओपनिंग: मॉल ऑफ राँची खुले दरवाजों के साथ शॉपाहॉलिक्स का करता है स्वागत

admin

आदमी जितना दूसरों की सहायता करता है उतना ही ईश्वर उसकी मदद के लिए खड़े रहते हैं : श्याम जैन

admin

Leave a Comment