झारखण्ड बोकारो

दामोदर बचाओ आंदोलन के बैनर तले “देवनद दामोदर महोत्सव” पर विस्तृत चर्चा

विधायक सरयू राय ने परिषदन भवन, बोकारो में रखी अपनी बातें

बोकारो ‘ गंगा दशहरा के पावन अवसर पर दामोदर बचाओ आंदोलन के बैनर तले परिषदन भवन, बोकारो में देवनद दामोदर महोत्सव को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंदोलन के प्रणेता एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक मा. सरयू राय ने की।

श्री राय ने बताया कि वर्ष 2004 से नदियों को प्रदूषण से मुक्त करने के उद्देश्य से देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोहरदगा जिले के चल्हापानी स्थित दामोदर नदी के उद्गम स्थल से लेकर धनबाद के पचेत डैम तक कुल 43 स्थानों पर नदी पूजन एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन आयोजनों में लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई जाती है।

श्री राय ने बताया कि बोकारो जिला दामोदर नदी के प्रवाह क्षेत्र का सबसे बड़ा हिस्सा है और यहां कुल 25 केंद्र अभियान के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस वर्ष मा. राज्यपाल महोदय को तेलमचो केंद्र के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है और उनकी सहमति मिलने की संभावना है।

इस अवसर पर श्री राय ने चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट का भी निरीक्षण किया और उसके एश पाउंड से संबंधित विषयों पर सुझाव दिए, जिससे दामोदर नदी को प्रदूषण से मुक्त रखा जा सके।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आंदोलन से जुड़े कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से श्री प्रवीण कुमार सिंह, श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, श्रवण कुमार सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, ललित कुमार सिन्हा, कौशल कुमार राय, कृष्णा राय, महेंद्र सिंह, रामटहल सिंह, अशोक जगनानी, सुनील सिंह, गौरीशंकर सिंह, रामाधार सिंह यादव, अरविंद कुमार सिन्हा, अभय कुमार मुन्ना, सुबोध सिंह, पंकज राय, करमचंद गोप आदि शामिल थे।

Related posts

आम आदमी पार्टी झारखण्ड के प्रदेश नेतृत्व से मिले अरविंद केजरीवाल

admin

राज्य सरकार के निकृष्टता पर जमकर बरसे सांसद

admin

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट निदेशक के एल अग्रवाल ने जनरल वीके सिंह को किया सम्मानित

admin

Leave a Comment