रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026, दावोस (स्विट्ज़रलैंड) में आयोजित होने वाली वार्षिक बैठक के लिए झारखण्ड सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा एवं महासचिव रोहित अग्रवाल को नामित किया गया है। इस संबंध में चैम्बर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी गई।
अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पहल से उद्योग-व्यापार को वैश्विक मंच पर प्रतिनिधित्व मिला है। इससे निवेश, जीडीपी और रोजगार की संभावनाएं मजबूत होंगी। महासचिव रोहित अग्रवाल ने इसे झारखण्ड के उद्योग जगत के लिए गौरव का क्षण बताया। सह सचिव रोहित पोद्दार ने कहा कि 25 वर्षों में यह पहला अवसर है जब राज्य को दावोस में इस स्तर का प्रतिनिधित्व मिल रहा है।
