नितीश मिश्र, राँची
राँची/तमाड़ (खबर आजतक): प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। जैसे ही मंदिर प्रबंधन द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया, बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएँ, विरोध जताने के लिए मंदिर परिसर पहुँच गईं। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मंदिर परिसर कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

ग्रामीणों और रैपिड एक्शन फोर्स के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें महिला और पुरुष जवानों से स्थानीय महिलाओं की हाथापाई भी हुई। स्थिति को काबू में करने के लिए बुंडू एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा, एसडीपीओ ओम प्रकाश और तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे और समझा-बुझाकर मामला शांत करने की कोशिश की।
इस दौरान, पुलिस ने एहतियातन स्थानीय नेता पूर्णचंद्र सिंह मुंडा को हिरासत में ले लिया, जिससे ग्रामीण और अधिक आक्रोशित हो गए। विरोध तेज होता देख प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नेता को बाद में रिहा कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से मंदिर परिसर के पास अस्थायी दुकानें लगाते आ रहे हैं और उन्हें डर है कि सौंदर्यीकरण के बाद उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी। साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि उन्हें बाद में दुकानें दोबारा मिलेंगी या नहीं। यही वजह है कि स्थानीय लोग इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं।
हालाँकि प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई और मंदिर में सौंदर्यीकरण का कार्य पुनः शुरू किया गया। फिलहाल मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और कार्य प्रशासन की निगरानी में जारी है।