झारखण्ड राँची

दिउड़ी मन्दिर के मुख्य द्वार पर आदिवासी समूह ने जड़ा ताला, पूजा – अर्चना बाधित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर में गुरुवार सुबह 5 बजे आदिवासी समूह ने मुख्यद्वार पर ताला लगा दिया है। मंदिर के पुजारी और पाहन बाहर हैं और पूजा-अर्चना भी बंद हो गयी है। आदिवासी समूह का कहना है कि यह देवड़ी मंदिर नहीं बल्कि दिवड़ी दिरी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर पर सरकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। मन्दिर पहले की तरह बिना सरकार के हस्तक्षेप के चलना चाहिए।

गौरतलब है कि मन्दिर के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 8 करोड़ की लागत से काम होना था। लेकिन इसे भी रोक दिया गया है। देवड़ी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बुंडू के एसडीओ हैं। पूरे मामले में राजनीतिक खेल चल रहा है। काम रोके जाने को लेकर संवेदक ने तमाड़ थाने में लिखित शिकायत दी है। आदिवासी समूह के इस कदम से मन्दिर के आसपास के इलाके में तनाव है।

Related posts

बीजीएच मे विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

admin

कुमार राजा ने निकाली आशीर्वाद यात्रा, बोले – विभिन्न वार्डो के नागरिकों से मिलकर काँग्रेस के प्रति आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त करना इसका यात्रा का उद्देश्य

admin

बोकारो क्लब में आर्ट 81 फेस्टिवल का भव्य आयोजन 25 अक्टूबर को

admin

Leave a Comment