झारखण्ड बोकारो

दिल्ली का प्रसिद्ध कोचिंग करियर प्लस देगी बोकारो में विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग

बोकारो ज़िला प्रशासन की निर्धन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए विशेष पहल

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो सेक्टर 4 के हर्षवर्धन प्लाजा में आज जउपायुक्त बोकारो जाधव विजया नारायण राव ने दिल्ली के प्रतिष्ठित कोचिंग करियर प्लस की शाखा का उद्घाटन किया और ज़िले के वंचित वर्ग के सैंकड़ों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संबोधित किया और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण टिप्स और अपनी तैयारी के अनुभव साँझा किए।

उल्लेखनीय है कि ज़िला प्रशासन ने ज़िला खनिज फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से ज़िले के एससी, एसटी, ओबीसी और आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए IAS/ IPS/ JPSC/ Bank/SSC/ Railways आदि की निःशुल्क कोचिंग योजना प्रारंभ की है जिसका संचालन “करियर प्लस एजुकेशनल सोसाइटी ” करेगी। विशिष्ट अतिथि डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने विद्यार्थियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित कर योजना से जोड़ने का अनुरोध किया। बोकारो की ज़िला परिवहन अधिकारी वंदना जीv बोकारो स्टील प्लांट के जन संपर्क पदाधिकारी अभिनव शंकर भी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस अवसर पर करियर प्लस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुज अग्रवाल ने इस अवसर पर डीसी महोदया एवं डीडीसी सर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगों की दूरदृष्टि एवं बोकारो के निर्धन व वंचित विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता को नमन । अब अगले कुछ बर्षों में बोकारो एक नया इतिहास लिखेगा। मेडिकल और इंजीनियरिंग के साथ ही अब सभी प्रमुख सरकारी सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी बड़ी मात्रा में इस ज़िले से युवाओं का चयन होना प्रारंभ हो जाएगा। हमारी कोशिश होगी की हम वो सभी सुविधाएँ, अध्यापक गण, अध्ययन सामग्री, टीचिंग टेक्निक आदि यहाँ उपलब्ध कराएँ जो हम दिल्ली में अपने विद्यार्थियों को उपलब्ध कराते हैं। हमारे 27 वर्षों की यात्रा में हमने अपनी एक दर्जन शाखाओं पर अपनी रेगुलर पैड कोचिंग कार्यक्रमों के अलावा 58 सरकारी फ्री कोचिंग के प्रोजेक्ट किए हैं और सभी में उच्च कोटि का शिक्षण प्रशिक्षण एवं सेलेक्शन दिए हैं। देशभर के गरीब, वंचित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आज यह भरोसा है कि सरकारी फ्री कोचिंग योजनाओं में अगर कहीं पढ़ाई होती है और रिजल्ट आते हैं तो वह करियर प्लस ही है। शासन के अधिकारियों से हमारी अपेक्षा रहेगी कि वे भी जब जब समय मिले तब हमारे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और इनको मोटिवेट करने आते रहें और हमको भी अपने अनुभव और सुझाव देते रहें ताकि हम और बेहतर तरीके से आप लोगों को कोचिंग देते रहें।

Related posts

चैत्र नवरात्र में परिवार संग दिउड़ी मंदिर पहुँचे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, राज्य की उन्नति, सुख-समृद्धि की कामना की

admin

उत्पाद सिपाही की दौड़ में मृत हुए सभी युवाओं के परिजनों को 50 लाख रुपया और एक सरकारी नौकरी दे सरकार : अमर बाउरी

admin

सरहुल के तर्ज पर होगा इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन: अजय तिर्की

admin

Leave a Comment