झारखण्ड राँची शिक्षा

दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद प्रशासन सख्त, अवैध रुप से कोचिंग संचालन पर लगी रोक

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद जिला प्रशासन सख्त है। किसी भी हाल में अवैध रूप से कोचिंग के संचालन पर रोक लगाने की कवायद तेज कर दी गई है। राजधानी में भी जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों की जाँच की है। गठित स्पेशल टीम पिछले कुछ दिनों से शहर के कई कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण कर रही। इस दौरान कोचिंग के संचालन में कई तरह की गड़बड़ियां देखने को मिली।

इस अवसर पर टीम ने पाया कि ज्यादातर कोचिंग सेंटर में सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं कुछ सेंटरों का संचालन ऐसी जगहों पर हो रहा है जहाँ हादसा हो जाए तो स्टूडेंट्स भाग भी नहीं पाएंगे। वहीं कुछ कोचिंग सेंटर में फायर सेफ्टी के इंतज़ाम टीम को नहीं मिले।

बता दें कि जाँच अभियान में लगी टीम कोचिंग में मिली गड़बड़ियों की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेगी। वहीं सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले सेंटर संचालकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Related posts

मॉल ऑफ राँची का 13 अगस्त को होगा शुभारंभ

admin

वेदांता ईएसएल ने जोश और उत्साह के साथ मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

admin

झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति ने की समीक्षात्मक बैठक में प्रखंड व पंचायत स्तर पर पुस्तकालय खोलने की करें पहल : सभापति

admin

Leave a Comment