कसमार झारखण्ड बोकारो

दिव्यांगों के सतत विकास हेतु समेकित प्रयास की जरूरत: अमर बाउरी

ओएनजीसी मद द्वारा 10 दिव्यांगों को स्कूटी प्रदान किया गया

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास हेतु सशक्त प्रयास की जरूरत है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य किया जाना चाहिए । यह बात झारखंड के नेता प्रतिपक्ष चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने आज ओएनजीसी के सीएसआर मद द्वारा 10 दिव्यांग जनों को स्कूटी प्रदान करने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास में ओएनजीसी का यह प्रयास सकारात्मक है । इसके साथ ही ओएनजीसी के प्लांट प्रभावित विस्थापित क्षेत्र में लगातार ग्रामीण विकास संबंधी कार्य किए जाने की जरूरत है।

ओएनजीसी के सीजीएम सह एसेट सपोर्ट मैनेजर बलवीर सिंह ने कहा कि ओएनजीसी के सीएसआर अनुभाग द्वारा बोकारो जिले के चंदनकियारी तथा गोमिया प्रखंड में ग्रामीण विकास, पेयजल, स्वक्षता, शिक्षा, पर्यावरण से संबंधित विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं, जिससे आम जनमानस को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा दिव्यांग जनों के विकास हेतु ओएनजीसी लगातार कार्य कर रही है। इस दौरान सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र के 10 दिव्यांगजनों को मुफ्त में तीन पहिया स्कूटी प्रदान किया जा रहा है।


कार्यक्रम के दौरान ओएनजीसी के मानव संसाधन दयानंद कलोडीया, सीएसआर हेड डोली कुमारी सहित सहयोगिनी के फुलेंद्र रविदास, माथुर भट्ट ,वीरभद्र सिंह, जयदेव राय, सुभाष महतो, गणेश दसौंधी आदि उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री से मिला श्री सनातन महापंचायत का शिष्टमंडल, रामनवमी शोभायात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की माँग की

admin

सत्तामद में चूर नीतीश सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है: बाबूलाल मरांडी

admin

सांसद कोष से हरमू निगम पार्क में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई

admin

Leave a Comment