रतन कुमार सिन्हा, तेनुघाट
तेनुघाट (ख़बर आजतक): बेरमो व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के दिव्यांग अधिवक्ता राकेश कुमार ने दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा को सैकड़ों अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपते हुए बेरमो अनुमंडल कार्यालय में रैंप निर्माण की मांग की।

अधिवक्ता राकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में दिव्यांग महिला और पुरुषों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी कार्यालय भवन की सीढ़ियाँ चढ़ने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कार्यालय परिसर में यदि एक रैंप बना दिया जाए, तो इससे दिव्यांगजनों को काफी राहत मिलेगी और वे बिना किसी कठिनाई के प्रशासनिक कार्यों में भागीदारी कर सकेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि रैंप के अभाव में डीसीएलआर और एसडीएम कोर्ट तक समय पर पहुँचना संभव नहीं हो पाता, जिससे न्याय और सुविधा दोनों से वंचित रहना पड़ता है। राकेश कुमार ने बताया कि कई दिव्यांग व्यक्ति अपनी समस्याएं अनुमंडल पदाधिकारी तक नहीं पहुँचा पाते हैं क्योंकि वे सीढ़ियाँ नहीं चढ़ सकते।
इसके अलावा उन्होंने दिव्यांगों के लिए विशेष स्कूटर उपलब्ध कराने की भी मांग की, जिससे उनकी आवाजाही में सुविधा हो सके। राकेश कुमार की इस पहल को अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों से भरपूर समर्थन मिल रहा है।