झारखण्ड धनबाद

दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित दीपावली सामग्रियों की हो रही प्रशंसा

प्रतीक सिंह, धनबाद

धनबाद:नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम के द्वारा दीपावली के शुभ अवसर के लिए मंगलवार को दिव्यांग बच्चो द्वारा निर्मित डेकोरेटिव दीए, मोमबत्ती हस्तकला सामग्री,तोरण,बंदनवार बास्केट की प्रदर्शनी और स्टॉल ऑफिस ऑफ़ द डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) जगजीवन नगर में लगाई गई।जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया

इस अवसर पर आर. के.कुरारिया, सहायक श्रम आयुक्त, राहुल कुमार सहायक श्रम आयुक्त, प्रभात शंकर, सहायक श्रम आयुक्त, मानस चटर्जी ट्रेड यूनियन नेता, कमलेश कुमार ओ एस, और सभी कर्मचारी सचिव अनिता अग्रवाल,कौशल अग्रवाल उपस्थित थे।दीपावली के अवसर पर धनबाद के विभिन्न जगहों पर प्रदर्शनी लगाए जाने के क्रम में लोगो ने बच्चो द्वारा निर्मित सामग्री को खरीद सभी ने सराहना करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

सचिव अनिता अग्रवाल ने सभी सम्मानित जन से आग्रह किया कि इस साल बच्चो द्वारा निर्मित दीपक से अपने घर को रोशन करे जिससे इन दिव्यांग बच्चो का मनोबल बढ़े और वे अधिक बेहतर करने के लिए प्रेरित हो।

Related posts

अवैध कारोबारी को 160 गांजा पुड़िया के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

DPS Bokaro Students Script Remarkable Results in JEE Main – II 2024

admin

जेसीआई राँची को “सर्वश्रेष्ठ शाखा” और अध्यक्ष प्रतीक जैन को “सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष” का खिताब

admin

Leave a Comment