SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

“दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बोकारो इस्पात संयंत्र शोकाकुल: प्रभारी निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि”

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो इस्पात संयंत्र परिवार की ओर से प्रभारी निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी ने झारखण्ड के युगपुरुष, आदिवासी चेतना के अग्रदूत, संघर्षशील जननायक एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उनके निधन से न केवल झारखंड ने अपना पुरोधा खोया है, बल्कि पूरे देश ने एक जननायक को खो दिया है।

प्रभारी निदेशक तिवारी ने कहा कि श्री शिबू सोरेन का संपूर्ण जीवन समावेशी समाज की स्थापना, झारखंड राज्य निर्माण और आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने झारखंड की आवाज़ को राष्ट्रीय पटल तक पहुंचाया और सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक चेतना का नया युग स्थापित किया। वे सादगी, संघर्ष और सिद्धांतों के प्रतीक रहे और सदैव जनभावनाओं के करीब रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि बोकारो से दिशोम गुरु का विशेष और ऐतिहासिक संबंध रहा है। राज्य निर्माण के आंदोलन के दौरान उनकी उपस्थिति बोकारो जैसे औद्योगिक क्षेत्र में भी सामाजिक न्याय और अधिकारों के प्रतीक के रूप में दर्ज हुई।

प्रभारी निदेशक ने अंत में ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करें और परिजनों व झारखंड की जनता को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

Related posts

NIC द्वारा भी राजस्व रिकार्ड में किया जा रहा फर्जीवाड़ा: देव कुमार धान

admin

कसमार थाना परिवार ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

admin

ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और जेंडर स्टडीज के क्षेत्रों पर अध्ययन हेतू एक्सआईएसएस और पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

admin

Leave a Comment