झारखण्ड राँची

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, रांची एयरपोर्ट से मोरहाबादी तक भावुक दृश्य

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड की राजनीति के पुरोधा, आदिवासी समाज के सबसे प्रभावशाली नेता दिशोम गुरू शिबू सोरेन का निधन देशभर में शोक की लहर छोड़ गया है। उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से राँची एयरपोर्ट सोमवार को देर शाम लाया गया, जहाँ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वयं उपस्थित रहकर अंतिम यात्रा की शुरूआत की।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गहरे शोक के साथ अपने पिता की पार्थिव देह को एयरपोर्ट से मोरहाबादी स्थित पारिवारिक आवास तक लेकर जाने की जिम्मेदारी निभाई। एयरपोर्ट परिसर में ही उन्होंने दिवंगत दिशोम गुरू को श्रद्धासुमन अर्पित किए और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अंतिम सम्मान दिया।

इस दौरान राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता, प्रशासनिक अधिकारीगण, एवं हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन भी उपस्थित रहे। पार्थिव शरीर के स्वागत में रांची एयरपोर्ट से लेकर मोरहाबादी तक सड़क किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने पुष्पवर्षा और नारों के साथ अपने प्रिय नेता को अंतिम बार श्रद्धांजलि दी।

राज्य सरकार की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

Related posts

वेदांता-ईएसएल ने भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया

admin

रांची में झारखंड कबड्डी लीग का भव्य आगाज़, उद्घाटन मैच में तिलका मांझी वॉरियर्स की जीत

admin

बोकारो : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

admin

Leave a Comment