गोमिया : झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पूरे गोमिया क्षेत्र में शोक की लहर है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने गुरुजी को झारखंड का महान आंदोलनकारी बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसी क्रम में भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी द्वारा साडम स्थित पार्टी कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गई। इस दौरान माले नेत्री सह साडम पश्चिमी पंचायत मुखिया शोभा देवी, माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव, उमेश राम, मैमून खातून, भोला सिंह, राजू रजक, धीरज कुमार पासवान, मनोवर राय, भोला रजक, देवेन्द्र राम, नरेश रजक, सकुनतला देवी, सुरेंद्र रजक, विशाल कुमार, चोवालाल प्रजापति, जय मंगल प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिवंगत गुरुजी के सम्मान में गोमिया थाना परिसर में थाना प्रभारी रवि कुमार, आईईएल थाना परिसर में प्रभारी एवं कर्मियों, महुआ टांड़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, चतरो चट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार और तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो ने शोकसभा आयोजित कर मौन धारण और तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।