झारखण्ड राँची

दीनबंधु लेन में राँची नगर निगम द्वारा निर्माणाधिन सार्वजनिक शौचालय को अन्यत्र स्थानांतरित करते हेतू चैंबर ने नगर प्रशासक को किया पत्राचार

कहा- यह भीड़ – भाड़ वाला क्षेत्र, शौचालय से निकलने वाले दुर्गंध के कारण व्यापार प्रभावित होने की संभावना”

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): दीनबंधु लेन, अपर बाजार में राँची नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए चैंबर द्वारा नगर प्रशासक को पत्राचार किया गया। विदित हो कि इस क्षेत्र के व्यापारियों के अलावा दीनबंधु लेन मर्चेंट्स एसोसियेशन, झारखण्ड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, दीनबंधु लेन एसोसिएशन की शिकायत पर चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने नगर प्रशासक को पत्राचार कर कहा कि यह काफी भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है, जहाँ शौचालय से निकलने वाले दुर्गंध के कारण यहाँ का व्यापार प्रभावित होने की संभावना बनेगी।

चूँकि इस क्षेत्र में महिलाओं का आना-जाना अधिक होता है, इसलिए इस शौचालय का निर्माण भीड़ भाड़ से कुछ दूरी पर किया जाए ताकि दुकानदारों का व्यापार भी बाधित न हो और लोगों को भी सुविधा मिल सके।

Related posts

डीपीएस बोकारो में करियर मेला आयोजित, उच्चतर शिक्षा की विविधता से अवगत हुए विद्यार्थी

admin

चाइल्ड पोर्न पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एतिहासिक

admin

राम मन्दिर प्रारुप पर बन रहे पंडाल निर्माण का रास्ता साफ़

admin

Leave a Comment