नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): आस्था के लोकपर्व दीपावली एवं छठ के शुभ अवसर पर मेधा डेयरी ने प्रदेश के उपभोक्ताओं को घी के खरीद में 50 रुपए प्रति लिटर अतिरिक्त छूट की घोषणा की है। इस संबंध में मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली और छठ लोक आस्था का एक महान पर्व है। इस दौरान उन्होने कहा कि लगभग हर घर में छठ होता है और छठ पूजा में बनने वाले पकवान बनाने में शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जाता है।
इस दौरान मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मेधा डेयरी ने लोकहित में निर्णय लेते हुए मेधा घी के प्रति एक लिटर कि खरीद पर ₹50/- कि छूट दे रही है। मेधा डेयरी के 500 ml के घी पाउच कि खरीदारी पर भी ₹25/- का छूट आम ग्राहकों को मिलेगा। इस छूट की घोषणा से आम ग्राहको में काफी खुशी का माहौल है तथा मेधा के घी की माँग बाज़ार में काफी बढ़ गई है।