अपराध झारखण्ड हज़ारीबाग

दीपावली से पहले जुए के अड्डों पर छापेमारी, झामुमो नेता समेत 42 जुआरी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क

हज़ारीबाग (ख़बर आजतक) : दीपावली पर विभिन्न जगहों मे चल रहे जुए के अड्डों पर पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रुपए बरामद करने मे क़ामयाबी मिली. गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस की विभिन्न टीमों ने शुक्रवार की देर रात जगह-जगह छापेमारी की. इस दौरान झामुमो के जिला सचिव कामेश्वर वर्मा सहित 42 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के दिशा निर्देश पर हुई. शनिवार की शाम एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार तिलैया, कोडरमा व डोमचांच थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी के दौरान 42 लोग पकड़े गए हैं. इनके खिलाफ धारा 420/109/34 भादवि एवं 3/4 बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम लगाया गया है. पूरी छापेमारी में 16 मोटरसाइकिल, 44 मोबाइल, 1,40,731 रुपये नकद, तास के कुल 9 बंडल बरामद किए गए हैं.पुलिस के अनुसार कोडरमा जिला अंतर्गत कोडरमा, तिलैया एवं डोमचांच थाना क्षेत्र में कई जगहों पर जुआ खेलने की गुप्त सूचना पर डीएसपी प्रशिक्षु दिवाकर कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी, कोडरमा, तिलैया व डोमचांच के साथ एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा कोडरमा, तिलैया एवं डोमचांच थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर चल रहे जुए के ठिकानों पर छापेमारी कर जुआ खेल रहे कुल 42 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापेमारी दल में तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Related posts

रोटरी क्लब आफ बोकारो मिडटाउन कपल द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

Nitesh Verma

कसमार : 55 रैयतों को मिला मुवावजा नोटिस

Nitesh Verma

बोकारो : गवर्नमेंट ऑफिसर्स कालोनी, बियाडा में चुनाव संपन्न, जे के सिंह बने अध्यक्ष

Nitesh Verma

Leave a Comment