झारखण्ड राँची राजनीति

दीपिका पाण्डेय सिंह की अध्यक्षता में एनपीए अधित्याग के संबंध में एसएलबीसी व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को एनपीए अधित्याग के संबंध में एसएलबीसी एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की विभाग की मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने एनपीए अधित्याग को राज्य अंर्तगत एक कल्याणकारी योजना बताया जिसका उद्देश्य व्यथित किसानों को पुन: बैंकिंग प्रणाली में लाना है। इस बैठक में मंत्री द्वारा बैंकों को यह सुझाव दिया गया कि उनके द्वारा किसानों को उनके किसान क्रेडिट कार्ड NPA Account के बकाया राशि में 50 प्रतिशत की माफी दी जानी चाहिए।

वहीं मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा कि हेमन्त सरकार बड़े पैमाने पर किसानों का एनपीए माफ करने की योजना बना रही है जिससे लगभग 307458 किसान लाभान्वित होंगे। इस योजना अंतर्गत कुल ₹ 1503.84 करोड़ की बकाया राशि माफ की जाएगी। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि दोनों पक्ष बैंक यथा और कृषि विभाग अपने – अपने संबंधित सक्षम पदाधिकारी से इस संदर्भ में यथाशीघ्र अनुमति प्रदान करेंगे।

Related posts

छात्रों और विश्वविद्यालय के हित में यह सम्मेलन ज्ञानवर्धक साबित होगा: प्रो गौतम सूत्रधर

admin

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में खर्च होने वाले पैसों का हिसाब लेगा राजभवन

admin

ड्रोन मैन ऑफ़ इंडिया मिलिंद राज पहुँचे एसबीयू, ड्रोन तकनीक के बारे में छात्रों को दी जानकारी

admin

Leave a Comment