झारखण्ड राँची राजनीति

दीपिका पाण्डेय सिंह ने किया केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में ‘सशक्त पंचायत नेत्री अभियान’ का शुभारंभ

नितीश_मिश्र

रांँची(खबर_आजतक): राज्य की महिला निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक नई पहल के तहत हेहल स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में ‘सशक्त पंचायत नेत्री अभियान’ की शुरुआत ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह द्वारा की गई। यह कार्यक्रम रोज़ा योजना के अंतर्गत शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य पंचायत स्तर पर महिला नेतृत्व को मजबूती देना और शासन में उनकी भागीदारी को सशक्त करना है।

इस अभियान के तहत सतत विकास प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया, जो महिला प्रतिनिधियों को नेतृत्व, शासन व्यवस्था और सतत विकास से जुड़े पहलुओं में प्रशिक्षित करेगा। यह प्रशिक्षण उन्हें केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं देगा, बल्कि उन्हें गांवों के विकास में प्रभावी नेतृत्वकर्ता के रूप में उभारने का अवसर भी प्रदान करेगा।

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि यह पहल महिला प्रतिनिधियों को सम्मान और अधिकार देने से आगे बढ़कर, उन्हें बदलाव की अग्रदूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज जब महिलाएँ स्थानीय स्तर पर नीतियों और निर्णयों में भागीदारी निभा रही हैं, ऐसे प्रशिक्षण उन्हें और अधिक दक्ष, आत्मविश्वासी और जागरूक बनाएँगे। इस पहल को राज्य में सशक्त और जवाबदेह पंचायती राज व्यवस्था की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

Related posts

रोटरी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ब्लीचिंग पाउडर का मुफ्त वितरण

admin

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वाहन जांच के दौरान कैश समेत मादक पदार्थ ( बियर) को किया गया जब्त

admin

सांसद के नेतृत्व में बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधि मंडल ने उद्योग एवं इस्पात मंत्री को सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment