झारखण्ड राँची राजनीति

दीपिका पाण्डेय सिंह ने पदाधिकारी को दिए निर्देश, कहा‐ “किसानों के बीच जाकर योजनाओं का पहुँचाए लाभ”

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची/दुमका( खबर_आजतक): दीपिका पाण्डेय सिंह द्वारा जिला दुमका में कृषि एवं संबद्ध विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी का दुमका परिषद में समीक्षात्मक बैठक बुलाया गया एवं खरीफ मौसम को देखते हुए विशेष दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे किसानों के बीच जाकर योजनाओं का लाभ पहुँचाए, इसी क्रम में मंत्री द्वारा प्रखण्ड दुमका के पंचायत रामपुर एवं बेहराबाग के किसानों के बीच हाइब्रिड धान, बीज ,P NPH- 1 (34 ) लाभुक एवं मक्का बीज DHM- 121 (50 लाभुक) का वितरण किया गया।

इस वितरण समारोह में पंचायत बेहराबाग की मुखिया जिला, कृषि पदाधिकारी दुमका, जिला उद्यान पदाधिकारी दुमका, भूमि संरक्षण पदाधिकारी दुमका, पशुपालन पदाधिकारी दुमका, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी दुमका, परियोजना निदेशक आत्मा दुमका, प्रखंड के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक एवं पंचायत के कृषक मित्र उपस्थित हुए।

Related posts

धनबाद : जेएनएमएस स्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

Nitesh Verma

छतरपुर नगर पंचायत में पानी के लिए हाहाकार, अधिकारी उदासीन :

Nitesh Verma

26 जुलाई को बेरमो अनुमंडल को जिला बनाओ समिति का प्रतिनिधिमण्डल करेगा सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

Nitesh Verma

Leave a Comment