गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

दुःखद : खमहरा नदी में डूबा पिट्स मॉडर्न स्कूल का छात्र, शव बरामद

देसी पार्क में हादसा, 15 वर्षीय रॉबिंसन की हुई दर्दनाक मौत

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : मंगलवार को खमरा नदी के देसी पार्क में एक दर्दनाक हादसे में पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के कक्षा 10वीं के छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान खरकिटो गांव निवासी 15 वर्षीय रॉबिंसन यादव के रूप में हुई है, जो दो भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अपनी मां के साथ गोमिया में रहकर पढ़ाई करता था, जबकि उसके पिता मुंबई में टैक्सी चलाते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रॉबिंसन दोस्तों के साथ नदी नहाने के दौरान बॉल खेल रहा था। गेंद पानी में चली गई और उसे निकालने के दौरान संभवतः उसका पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रफुल कुमार महतो,एएसआई अभिषेक किशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और खोज बिन के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया। रॉबिंसन को तुरंत तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही , गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, अंचल अधिकारी आफताब आलम समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को गोमिया अस्पताल ले आई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

Related posts

Resolute Edu Institute ने मनाया शिक्षक दिवस

admin

बोकारो : 7 मई को बोकारो में चार केंद्रों पर 2473 अभ्यर्थी देंगे नीट की परीक्षा

admin

राँची: सीसीएल ने शुरू की राज्य की पहली पूर्णतः महिला संचालित डिस्पेंसरी

admin

Leave a Comment