झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

दुःखद : पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का रांची में निधन

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री रहे लालचंद महतो (72 वर्ष) का निधन गुरुवार की देर रात हो गया. उनके भाई चेतलाल महताे ने बताया कि पूर्व मंत्री की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. गुरुवार की रात 11 बजे वह रांची के लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में गिर गये.

इसके बाद वह बेहोश हो गये. परिजन उनको लेकर तत्काल लालपुर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सनद रहे कि गिरिडीह के डुमरी विधान सभा क्षेत्र से वह तीन बार विधायक बने थे. झारखंड गठन के बाद वह राज्य के पहले ऊर्जा मंत्री बनाये गये थे.लालचंद को गिरिडीह लोक सभा से बहुजन सदान मोर्चा ने उम्मीदवार घोषित किया था.

Related posts

बोकारो : ब्लड मैन सलूजा को मिला गोल्डन जुबली अवार्ड

Nitesh Verma

कसमार : लोटन सेवा के साथ प्राचीन शिवालय मंदिर सिंहपुर में भोक्ता पर्व शुरू

Nitesh Verma

बोकारो : भाव, भंगिमा, मुद्र,लय, ताल,गति का अदभूत संगम का चिन्मय नृत्य महोत्सव

Nitesh Verma

Leave a Comment