कसमार झारखण्ड बोकारो

दुर्गापूजा को लेकर कसमार में हुई शांति समिति की बैठक

हाईकोर्ट के आदेशानुसार पूजा पंडालों में डीजे नहीं बजाने का किया आग्रह

रंजन वर्मा, कसमार


कसमार (ख़बर आजतक) ‘ दशहरा दुर्गापूजा को लेकर कसमार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी भजन लाल महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक विभिन्न पूजा समितियों से आये लोगों ने शांति व्यवस्था को लेकर विचार व्यक्त किया। पूजा पंडालों में अशांति उत्पन्न करते वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे जाने की मांग की गई।

वहीं शराबियों और नशेबाजों पर ध्यान रखने पर बातें हुई। थाना प्रभारी श्री महतो ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पूजा पंडालों में डीजे नहीं बजाने का आग्रह किया। बैठक में प्रमुख नियोती कुमारी, ने कहा कि यहां पर वह शांति ढंग से मनाने की जरूरत है साथी विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग होना जरूरी है

प्रमुख ने कहा दुर्गा पूजा का पहले पूजा से लेकर विजयदशमी तक शराब पर प्रतिबंध लगे प्रमुख ने कहा कि कसमार प्रखंड में हमेशा भाईचारे का मिसाल कायम रहा है हिंदुओं का त्यौहार में मुसलमान की भागीदारी अधिक रहती है और मुसलमान के पर्व में हिंदुओं कि भागीदारी बढ़ चढ़कर रहती है प्रमुख ने कहा उत्पात मचाने वाले सिर्फ शराबी होते हैं विशेष कर पर्व के समय क्षेत्र में शराब बंद होनी चाहिए ताकि त्यौहार सही ढंग से लोग मना सके

मौके पर ज़िप सदस्य अमरदीप महाराज, बीपीएम मनोज यादव, मुखिया राजेन्द्र नाथ महतो आदि ने भी बातें रखी।‌ मौके पर मुखिया विजय जायसवाल, चन्द्रशेखर नायक, हारू रजवार, चन्द्रशेखर हेम्ब्रम पंसस दिलीप महतो,बीपीएम मनोज यादव, यदुनंदन जायसवाल, बानेश्वर महतो, शकुर अंसारी, छोगालाल सिंह, शेखावत अंसारी, भुनेश्वर महतो, कपिल रजक, परमेश्वर नायक, मनोज महतो, सुरेन्द्र महतो, प्रताप सिंह, मोबिन अंसारी, काजल मुखर्जी, राजेश्वर महतो, कुलदीप करमाली, सृष्टिधर महतो, सिध्देश्वर महतो, मुरलीधर महतो, प्रवीण कुमार महतो आदि पूजा समिति के लोग व अन्य मौजूद थे।

Related posts

“आदित्य विक्रम आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत वार्ड 14 में महिला सशक्तिकरण व क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों से रूबरू हुए आदित्य

admin

बोकारो रक्तवीर परिवार के संस्थापक सदस्यों में से एक राजा सिंह ने अपने जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर

admin

एक्शन में बक्सर एसपी शुभम आर्य, कहा नहीं छोडेंगे किसी भी अपराधी को….

admin

Leave a Comment