झारखण्ड बोकारो राजनीति

दुर्गा पुजा के नाम पर जज़िया कर लेना बंद करे प्रबंधन: कुमार अमित

जनसमस्याओं को लेकर नगर सेवा के मुख्यमहाप्रबंधक से मिले अमित

बोकारो (ख़बर आजतक): भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित शहर के विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर बोकारो स्टील प्लांट नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक श्री कुंदन कुमार से मिले। इन जनसमस्याओं पर अमित ने विस्तार से चर्चा की एव एक ज्ञापन भी दिया। अमित ने मुख्य महाप्रबंधक से विभिन्न बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में दुर्गा पुजा समितियों से पंडाल हेतु जमीन आवंटन के नाम पर प्रबंधन के द्वारा ली जा रही मनमानी राशि पर आपत्ति जताते हुए इस राशि को इस्लामिक शासन के दौरान ली जाने वाली जज़िया कर करार दिया एवं इसे अविलम्ब बंद करते हुए पूर्व की व्यवस्था बहाल करने की माँग की। इसके अलावे सेल में ठेका पर स्वच्छता का काम कर रहे सभी सफ़ाई कर्मचारियों को आवास आवंटन करने, शहर फल, सब्ज़ी-दूध विक्रेताओं और फुटपाथ दूकानदारों को लाइसेंस देकर व्यवस्थित करवाने, दुन्दीबाद सहित सेक्टर 1,3, 8, 9,11 के जर्जर सड़कों की मरम्मत करने, सेक्टर 9 के पटेल चौक और रामडीह मोड़ पर हाई मास्ट लाइट लगाने एवं ख़राब स्ट्रीट लाइट को बनवाने सम्बंधी माँग पर भी विस्तार से चर्चा की। मुख्य महाप्रबंधक ने इन माँगो पर सकारात्मक पहल कर शीघ्र समाधान करने का भी आश्वासन दिया है। इस वार्ता में महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान लालबाबू, कृष्णा कालिन्दी, विक्रम यादव, संतोष पंडित और रविन्द्र यादव भी उपस्थित थे।

Related posts

गूँज महोत्सव का दूसरे दिन, बोले सुदेश ‐ “कृषि के क्षेत्र में बड़े बदलाव की आवश्यकता”

admin

आरक्षण नियमावली उल्लंघन पर आजसू छात्र संघ का तीखा हमला, चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

admin

15 फरवरी को सभी उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को स्मार-पत्र सौंपेगा आजसू

admin

Leave a Comment