झारखण्ड धनबाद

दून पब्लिक स्कूल में मना रेनी डे

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद : कुसुम विहार स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज रेनी डे मनाया गया बता दें की प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए बारिश की गतिविधियाँ आयोजित की गईं। ‘रेनी डे’ कार्यक्रम ने बच्चों और शिक्षकों ने भरपूर मनोरंजन किया, क्योंकि उनका उत्साह रंग-बिरंगे, अनोखे और असाधारण बारिश के सामान और प्रॉप्स में झलक रहा था,

बच्चों ने इस कार्यक्रम में स्विमिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस आदी किए।
अंत में स्कूल के चेयरमैन श्री जे एन सिंह, डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार, प्रिंसिपल बी के सिंह, वाइस प्रिंसिपल प्रिय रंजन कुमार, सभी ने प्राइमरी विंग के बच्चों को फ्रूटी आदी दिए । प्रोग्राम को सफल बनाने में कॉर्डिनेटर जया चक्रबर्ती शिक्षिका रीना कुमारी, डॉली सिन्हा, सुषमा कुमारी, मूनमुन सिखदर आदि का अहम भूमिका रही।

Related posts

बोकारो : उत्पाद विभाग द्वारा बोकारो जिले में शराब दुकानों में हुई छापेमारी

admin

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

बोकारो में बर्ड फ्लू की पुष्टि,10 किमी तक कुक्कुट उत्पादों की खरीद-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

admin

Leave a Comment