झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

देवांश अस्पताल ने एक ऐतिहासिक आपरेशन कर कृतिमान स्थापित किया

बोकारो (ख़बर आजतक) :जिले के चास फॉर लेन स्थित देवांश अस्पताल ने आज एक एक ऐसे औपरेशन को सफलतापूर्वक ऑपरेट करते हुए चंदनकियारी स्थित काशीटांड की रहने वाले मंगल माँझी की 14 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी को पेट के बाई और स्प्लेन क्टॉमी नामक ओर्गेंन का सफल ऑपरेशन कर ना सिर्फ पूजा की जान बचाई बल्कि यह भी साबित कर दिया की अब ऐसे ऐसे बडे़ बडे़ ऐतिहासिक आपरेशन देवांश अस्पताल मे भी कराए जा सकते है।

जानकारी देते देवांश अस्पताल के संचालक अमित सिंह

इससे पहले लोगो को बोकारो मे जेनरल अस्पताल ही दिखता था पर इस ऐतिहासिक ऑपरेशन कर कृतिमान स्थापित किया है और लोगो का भरोसा जितने का काम किया है। अस्पताल के संचालक अमित कुमार ने बताया की चंदनकियारी स्थित काशीटांड निवासी मंगल मांझी की पुत्री पूजा कुमारी स्प्लेन क्टॉमी (splenectomy)जो करीब 2.6 किलोग्राम का था जिसका सफल ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया मरीज अभी पूरी तरह से स्वस्थ है। इस पूरे प्रकरण में डॉक्टर अमन श्रीवास्तव(सर्जन), व डॉक्टर आलोक झा के साथ साथ देवांश अस्पताल के कर्मियों का भी अहम भूमिका रहा।

Related posts

हेमन्त सोरेन ने कल्पना संग पीएम मोदी से की मुलाकात, अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का दिया न्योता

admin

आईएचएम के प्राचार्य डॉ. भूपेश को “मडुआ मैन” स्टार ऑफ झारखंड अवार्ड से किया सम्मानित

admin

स्व समरेश सिंह दादा के अधूरे सपनो को पूरा करने का कार्य करूंगी : श्वेता सिंह

admin

Leave a Comment