झारखण्ड बोकारो

देश के विकास के लिए सद्भावना जरूरी है: कन्हैया

आपसी प्रेम एवं सौहार्द सदैव जरूरी है: कन्हैया

बोकारो (ख़बर आजतक): केन्द्रीय आदेश के तहत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट एसआरयू के प्रधान कार्यालय सेक्टर 4 के भारत मंडपम सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के स्मृति में सद्भावना दिवस मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यकारी अधिशासी निदेशक के०एस०एस०कन्हैया सबसे पहले भारत मंडपम सभागार में उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सद्भावना शपथ ग्रहण करवाया। एवं उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सद्भावना एवं आपसी प्रेम तथा सौहार्द नितांत जरूरी है।जाति, धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय, क्षेत्र से ऊपर उठकर राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना ही राष्ट्र प्रेम है और देश के विकास के लिए सबसे जरूरी आवश्यकता है।आज से सद्भावना पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ।आज सद्भावना शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एस०आर०यू० प्रधान कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख थे सीजीएम कार्मिक एवं प्रशासन निरंजन कुमार, सीजीएम ज्ञानेश झा, सीजीएम नरेश कुमार,अपर मुख्य सतर्कता अधिकारी मनोज कुमार दुबे,एन आर्या,जीएम हरिकांत,श्यामू कुमार,कुमार,एम०एम०मल्लिक,एस०पी०मजुमदार,संत कुमार, ज्योति पटेल, अभिमन्यु कुमार, अमरेन्द्र कुमार, नागेन्द्र कुमार, अभिजीत पाल, विकास कुमार,अभय कुमार, जगदीश छूरा,मिलन कुमार,राणा प्रताप, राजेश कुमार,राम प्यारे राम, सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

15 फरवरी को सभी उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को स्मार-पत्र सौंपेगा आजसू

Nitesh Verma

लिट्टी चोखा दुकान बना दर्शकों का आकर्षण का केंद्र

Nitesh Verma

जयंती पर याद किए गए भगवान बिरसा मुंडा

Nitesh Verma

Leave a Comment