डिजिटल डेस्क
देहरादून (ख़बर आजतक) : ऑफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल सभागार, रेस कोर्स में देहरादून एंथ्रोपोलॉजिकल सोसाइटी की प्रथम बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मानवविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष, प्रोफेसर विजय शंकर सहाय द्वारा की गई I इस बैठक में प्रोफेसर सहाय एवं अन्य सदस्यों ने मानवविज्ञान एक विषय के रूप में समाज में योगदान एवं महत्व तथा साथ ही “Clashes of Values” के कारण सामाजिक संरचना में हो रहे परिवर्तन पर विमर्श किया, मानवविज्ञान का आम जन मानस के दैनिक जीवन में क्या उपयोगिता है इत्यादि विषय पर विस्तार गहन चर्चा हुई। इस बैठक का संचालन मानवविज्ञानी डॉ0 विजय कुमार द्वारा किया गयाI इस बैठक में डॉ0 राकेश प्रताप, डॉ0 राज कुमार, डॉ0 प्रियंका ऐरी गोयल, श्री कपिल मौर्य, डॉ0 जोखन शर्मा, श्री कुमार मंगल बलबंतराय, श्रीमती मंजू मौर्य, श्री अरुणेश कुमार पांडे, श्री आशुतोष उपस्थित थेI इस बैठक के दौरान देहरादून एंथ्रोपोलॉजिकल सोसाइटी की कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया एवं आगामी बैठक की रूपरेखा भी तय की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन मानवविज्ञानी डॉ0 करुणा शंकर पाण्डेय द्वारा किया गया I