राजनीति

‘दोस्त पीएम मोदी का समर्थन करने के लिए उत्साहित हूं’, जी 20 अध्यक्षता का जिक्र कर बोले US प्रेसिडेंट जो बाइडेन

<p style=”text-align: justify;”><strong>Joe Biden On G-20 Summit In India:</strong> अगले साल भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन पर देश के साथ-साथ दुनिया की भी निगाहें टिकी हुई हैं. एक तरफ जहां देश में इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इस समिट के लिए उत्सुक दिख रहे हैं. उनकी उत्सुकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जी-20 समिट के लिए उन्होंने एक संदेश दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारत की जी 20 की अध्यक्षता का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर गुरुवार को शुरू हो गया. भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिए संदेश में जो बाइडेन ने कहा कि जी20 की भारतीय अध्यक्षता के दौरान मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं. इसके साथ ही उन्होंने जयवायु, ऊर्जा और खाद्य संकट पर भी बात की और कहा कि अमेरिका और भारत जलवायु, ऊर्जा और खाद्य संकट जैसी चुनौतियों से निपटते हुए टिकाऊ और समावेशी विकास को आगे बढ़ाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाइडेन ने भारत को बताया मजबूत साझेदार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत को अमेरिका का मजबूत साझेदार करार बताते हुए शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 को कहा कि भारत अमेरिका एक मजबूत भागीदार है और मैं भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान अपने मित्र प्रधान मंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं. ये बात उन्होंने ट्वीट करके कही है. प्रधान मंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के विषय से प्रेरित होकर एकता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा. आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, महामारी को सबसे बड़ी चुनौतियों के रूप में सूचीबद्ध करेगा.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>India is a strong partner of the United States, and I look forward to supporting my friend Prime Minister Modi during India&rsquo;s G20 presidency. <br /><br />Together we will advance sustainable and inclusive growth while tackling shared challenges like the climate, energy, and food crises. <a href=”https://t.co/EsTK9XdsCp”>https://t.co/EsTK9XdsCp</a> <a href=”https://t.co/dTpBdiTJM0″>pic.twitter.com/dTpBdiTJM0</a></p>
&mdash; President Biden (@POTUS) <a href=”https://twitter.com/POTUS/status/1598669067786899457?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 2, 2022</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी ने जी-20 एजेंडे को बताया समावेशी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने कहा कि भारत का G20 एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई-उन्मुख और निर्णायक होगा. आइए हम भारत की G20 अध्यक्षता को चिकित्सा, सद्भाव और आशा की अध्यक्षता बनाने के लिए एक साथ जुड़ें. आइए हम एक नए मानव-केंद्रित वैश्वीकरण का प्रतिमान को आकार देने के लिए मिलकर काम करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Russia-Ukraine War: ‘यूक्रेन से युद्ध खत्म करना चाहे रूस तो बातचीत के लिए हम भी तैयार’- बाइडेन और मैक्रों ने पुतिन के सामने रखी शर्त” href=”https://www.abplive.com/news/world/joe-biden-emmanuel-macron-joint-statement-if-russia-wants-to-end-the-war-we-are-also-ready-for-talks-2272266″ target=”_self”>Russia-Ukraine War: ‘यूक्रेन से युद्ध खत्म करना चाहे रूस तो बातचीत के लिए हम भी तैयार’- बाइडेन और मैक्रों ने पुतिन के सामने रखी शर्त</a></strong></p>

Related posts

स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता की बजट पर प्रतिक्रिया

admin

शाह से मिले सुदेश, विधानसभा चुनाव से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा

admin

आजसू पार्टी का गोमिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मलेन सह शपथ ग्रहण समारोह कल

admin