गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : विष्णुगढ़ – गोमिया मुख्यपथ के कोनार डैम के पास मंगलवार की शाम दो मोटरसाइकिल के आपस में टक्कर होने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.इसी दौरान चतरोचट्टी से एक कार्यक्रम में भाग लेकर गोमिया सीओ आफताब आलम गोमिया आ रहे थे.इस दौरान कोनार डैम के पास रास्ते में सभी घायल पड़े थे.उन्होंने अविलंब घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात दो घायल व्यक्ति नारायण पंडित 38 वर्ष एवं नरेश पंडित 40 वर्ष को बेहतर इलाज के लिए 108 वाहन से बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं एक घायल महिला ललिता देवी 45 वर्ष का इलाज गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.इधर सूचना मिलते हीं गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आरके मिश्रा एवं गोमिया मुखिया बलराम रजक भी पहुंचे और घायलों का हाल जाना.जानकारी के अनुसार नारायण पंडित एवं नरेश पंडित चतरोचट्टी के रहने वाले हैं और दोनों सगे भाई हैं.वहीं ललिता देवी चेलियाटांड़ ग्राम की रहने वाली है.

Related posts

युवा परिवर्तन का वाहक बने: सुदेश

admin

इनोवेशन सेल और एआईसीटीई द्वारा आयोजित एफडीपी में विभिन्न विश्वविद्यालयों ने लिया हिस्सा

admin

राजद ने मनाया 28वाँ स्थापना दिवस, बोले प्रदेश अध्यक्ष “आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का डटकर सामना करेगी राजद”

admin

Leave a Comment