झारखण्ड बोकारो शिक्षा

द्वितीय जिलास्तरीय योग-आधारित क्रीड़ा प्रतियोगिता में डीपीएस बोकारो बना ओवरआल चैम्पियन

योग की विभिन्न स्पर्धाओं में बाल योगियों ने दिया शारीरिक स्फूर्ति व संतुलन का शानदार परिचय

लक्ष्य पाने के लिए कठिन परिश्रम ही सफलता का एकमात्र माध्यम : अंतरराष्ट्रीय धावक आशा बारला

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीपीएस बोकारो की मेजबानी में बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो-दिवसीय द्वितीय जिलास्तरीय योग-आधारित क्रीड़ा प्रतियोगिता रविवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन बाल योगियों ने प्रतियोगिता के तहत आयोजित योग की विभिन्न स्पर्धाओं में जमकर अपने दमखम दिखाए।

आयुवार छह समूहों में पारंपरिक एवं कलात्मक योग की एकल, युगल तथा सामूहिक स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने शारीरिक स्फूर्ति और संतुलन का शानदार परिचय दिया। खास तौर से संगीत की धुन पर छोटे-छोटे बच्चों के लचकते हाथ-पैर और उनकी मुद्राएं अपने-आप में सराहनीय रही। सभी स्पर्धाओं में समेकित प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की टीम लगातार दूसरे वर्ष इस प्रतियोगिता में ओवरआल चैम्पियनशिप का खिताब पाने में कामयाब रही। दूसरे स्थान पर जीजीपीएस चास की टीम रही, जबकि एआरएस पब्लिक स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह की मुख्य अतिथि यूथ एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 की स्वर्ण पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय धावक आशा किरण बारला ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। स्पर्धावार भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे विजेता क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक तथा प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किए गए। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने इस प्रकार के आयोजन की सराहना करते हुए भारत की प्राचीन धरोहर योग के प्रति बच्चों के रुझान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि योग आज केवल जिलास्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक क्रीड़ात्मक स्पर्धा के रूप में प्रसिद्धि पा चुका है। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य तय करने तथा इसे पाने के लिए कठिन परिश्रम करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि योगासना स्पोर्ट ऑफ झारखंड के सचिव विपिन कुमार पांडेय ने बच्चों को योग को खेल के साथ-साथ एक करियर के रूप में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि जिलास्तर पर विजेता रहे बच्चों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन प्रक्रिया के बाद भाग लेने का अवसर मिलेगा। विद्यालय के प्राचार्य एवं बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ए एस गंगवार ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया। साथ ही, ऐसे आयोजनों में अधिकाधिक प्रतिभागिता पर बल दिया। उन्होंने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

इसके पूर्व, समारोह के आरंभ में अतिथियों का पौधा भेंटकर स्वागत किया गया तथा मेजबान विद्यालय की छात्राओं ने जुम्बा डांस की ऊर्जावान प्रस्तुति से सबकी भरपूर तालियां बटोरीं। मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के उप प्राचार्य अंजनी भूषण व हरिहर पांडेय (क्रीड़ा शिक्षक, चिन्मय विद्यालय), उपप्राचार्या शालिनी शर्मा, एसोसिएशन के सचिव ब्रजेश कुमार सिंह (क्रीड़ा शिक्षक, डीपीएस बोकारो), कोषाध्यक्ष राजन सिंह (प्रशासक, डीपीएस बोकारो), संयुक्त सचिव निभा कुमारी सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी व उनके शिक्षक मौजूद रहे। निर्णायकों में प्रशांत सिंह, सोनाली सरकार, चैताली मुखर्जी, डॉ. सुरजीत घोषाल, पूजा सिंह, रैना बांकर, ममता मांझी, ऋतिका जोशी एवं चंदू कुमार शामिल थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Related posts

राज्यपाल से मिले जगन्नाथपुर मंदिर के सुधांशु शाहदेव व अमरदीप कौशल, जगन्नाथपुर मंदिर व ठाकुर निवास आने का दिया आमंत्रण

admin

झारखण्ड में बढ़ती जा रही बंग्लादेशी घुसपैठ की समस्या: हिमंता विस्वा सरमा

admin

गर्मी से बचाव: आसनसोल मंडल/पूर्व रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर गुणवत्तापूर्ण पेयजल के वितरण की व्यवस्था की गयी

admin

Leave a Comment