झारखण्ड धनबाद बोकारो राजनीति

धनबल व बाहुबल के आगे दुख में साथ देने वालों को वोट देने के लिए जानता तैयार : डा नैय्यर

बोकारो (ख़बर आजतक) : आजाद समाज पार्टी (का) ने अपने धनबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। यहां से प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ परवेज नैयर को उमीदवार बनाया गया है। इधर डॉ नैयर ने नामांकन पत्र खरीदने के उपरांत अपने लोकसभा क्षेत्र में धुआंधार रुप से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आज वे यहां के रितूडीह, झोपड़ी कालोनी, सिवनडीह,अज़ाद नगर, उकड़ीद, मोहनडीह सहित अन्य जगह पर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोट करने की अपील की। इस दौरान डॉक्टर नैय्यर ने कहा कि धन-बल और बाहुबल के आगे दुख में साथ देने वाले और मनोबल बढ़ाने वालों के प्रति इस बार यहां की जनता वोट देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस बार यहां की जनता के मिल रहे समर्थन ने चुनाव में हौसला बढ़ाने का काम कर रही है। इस अभियान में किरण कुमारी, अनुप्रिया,ब्यूटी, तयैबा तरन्नुम, अजय कुमार रजवार, प्रघुनाथ अंबेडकर, हसिना बानू सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related posts

झारखंड में पेसा कानून की 25 वर्षों से देरी: आदिवासी अधिकारों का सवाल बरकरार

admin

अभाविप नागपुर महानगर द्वारा आयोजित छात्र नेता सम्मेलन में शामिल हुए राष्ट्रीय महामंत्री डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल

admin

बोकारो : कोटपा कानून उल्लघन में नयामोड़ के कुल 22 दुकानों को लगा जुर्माना

admin

Leave a Comment