झारखण्ड धनबाद

धनबाद : अभाविप कतरास इकाई द्वारा कलश यात्रा में सम्मिलित भक्तों हेतु किया गया सेवा कार्य

डिजिटल डेस्क

कतरास (ख़बर आजतक) : दिनांक 22 से 25 अप्रैल तक कतरास राजा तालाब के पास स्थित चतुर्दिवसीय श्री श्री सार्वजनिक काली मंदिर वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया किया गया है जिसके अंतर्गत शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी। यात्रियों की सेवा हेतु अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के द्वारा अमृत योजना पार्क व पूजन स्थल राजा तालाब के समीप स्टाल लगाए गए व सेवा कार्य किये गए। परिषद ने सभी कार्यकर्ताओं ने भक्ति भाव से सभी भक्तजनों की सेवा की व सभी को शीतपेय व शरबत पिलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अभाविप धनबाद-गिरिडीह विभाग संगठन मंत्री श्री बबन बैठा जी की उपस्थिति गरिमामयी थी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिबिमकोवि संयोजक सहदेव रवानी, कतरास नगर llllllमंत्री काजल कुमारी, सराइढेला नगर मंत्री संदीप शर्मा, कतरास कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण, गौरव महतो, अमीशा माथुर, राजा लेहरी, ऋतिक पटवा, ऋषि लाला, संदीप कुमार, अभिषेक मोदक, गोपाल केवट, राजू रॉय गुलदेव केवट, गौरव मुखर्जी व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

सांसद संजय सेठ की पहल पर तीरंदाज दीप्ति को मिला 5 लाख का धनुष, जताया आभार

admin

घर समाज राज्य और देश के विकास में पुरुषों के बराबर अपनी भूमिका निभा रही हैं महिलाएं : योगेन्द्र महतो

admin

सीयूजे का तृतीय दीक्षांत समारोह कल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

admin

Leave a Comment