झारखण्ड धनबाद

धनबाद : अभाविप कतरास इकाई द्वारा कलश यात्रा में सम्मिलित भक्तों हेतु किया गया सेवा कार्य

कतरास (ख़बर आजतक) : दिनांक 20 से 25 मई तक कतरास कॉलेज के पास स्थित श्री श्री 108 तिलाटाण्ड शिव मंदिर प्रांगण प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी। यात्रियों की सेवा हेतु अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की कतरास इकाई के द्वारा अमृत योजना पार्क व पूजन स्थल के समीप स्टाल लगाए गए व सेवा कार्य किये गए। परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने भक्ति भाव से सभी भक्तजनों की सेवा की व सभी को शीतपेय व शरबत पिलाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कतरास नगर मंत्री काजल कुमारी, कतरास कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण, मंत्री सुशांत कुमार, सौरव गुप्ता, अभिषेक मोदक, चंद्रशेखर मुर्मू, प्रियांशु मोदी, विष्णु देश्वाली, गोपाल केवट, बजरंगी कुम्हार राजू रॉय, विक्रम बजरंगी व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

आसनसोल मंडल में कांवड़ियों के लिए निर्बाध चिकित्सा सहायता

admin

विधानसभा में आज हुई आपातकाल की पुनरावृत्ति: प्रतुल शाहदेव

admin

बोकारो : मजदूरों से 5500 रूपये वापस लेना बर्दाश्त नहीं : महामंत्री बि के चौधरी

admin

Leave a Comment