झारखण्ड धनबाद राँची

धनबाद : उद्घाटन के 24 घंटे के अंदर ही धंस गई ₹462 करोड़ की आठ लेन सड़क, बना तीन फीट चौड़ा गोफ

नितीश मिश्र / सरबजीत सिंह

राँची/धनबाद (खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को धनबाद की बहुप्रतिक्षित आठ लेन सड़क का राँची से ऑनलाइन शुभारंभ किया था। ₹462 करोड़ की लागत से बनी झारखण्ड की पहली आठ लेन सड़क उद्घाटन के 24 घंटे के अंदर ही शनिवार को धंस गई। असर्फी अस्पताल के सामने सड़क पाँच फीट तक धंस गई और उस पर तीन फीट चौड़ा गोफ बन गया। जिस जगह पर सड़क धंसी है, उसकी बैरिकेडिंग तक नहीं की गई है।

सड़क धंसने की सूचना के बाद आसपास के लोगों व दुकानदारों के बीच चर्चा का विषय बन गया। कई लोगों ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर भी डाला। ऐसे में नवनिर्मित आठ लेन सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है। सड़क का निर्माण गुड़गांव की शिवालया कंसट्रक्शन कंपनी ने किया है।

Related posts

लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी ने आयोजित किया विजयादशमी मिलन समारोह

admin

“गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता हैं ” : प्राचार्य बृज मोहन लाल दास

admin

बोकारो : उत्पाद विभाग द्वारा बोकारो जिले में शराब दुकानों में हुई छापेमारी

admin

Leave a Comment