झारखण्ड धनबाद

धनबाद : उपायुक्त और एसएसपी ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर निरसा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

निरसा/ चिरकुंडा:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी.जनार्दन ने संयुक्त रूप से निरसा विधानसभा क्षेत्र हेतु चिन्हित डिस्पैच सेंटर डॉन बॉस्को स्कूल का निरीक्षण किया ! वही डिस्पैच सेंटर के अलावा सीएपीएफ के रुकने की व्यवस्था चिन्हित की गई व्यवस्था को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने आवश्यक सुविधा हेतु निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया! तदउपरांत विधि व्यवस्था और लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के मद्देनजर झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र नेशनल हाईवे 2, मैथन ओ पी चेकपोस्ट, चिरकुंडा चेकपोस्ट और बराकर पुल का औचक निरीक्षण किया ! इस दौरान उपायुक्त ने प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के द्वारा वाहन जांच पंजी की जांच की साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे बड़े सभी वाहनों की जांच करें; जांच के दौरान अगर कोई आपत्तिजनक सामाग्री या राशि बरामद होती है तो उसे जप्ती की कार्रवाई करते हुए अभिलंब वरीय पदाधिकारी को सुरक्षित करें ! वहीं एसएसपी ने विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए और कहा कि किसी तरह की सूचना प्राप्त होने पर वरीय पदाधिकारी को सूचित कर कार्यवाई सुनिश्चित करें ;इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ! वही मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसपी एच.पी. जनार्दन ,नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , निरसा रजत मणिक बाखला, पुलिस निरीक्षक सह निरसा थाना प्रभारी मंजीत सिंह ,प्रखंड विकास पदाधिकारी , निरसा इंद्रलाल ओहदार,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह,पुलिस निरीक्षक सह चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के साथ-साथ अनुमंडल के पदाधिकारीगण और थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारीगण मौके पर मौजूद थे !

Related posts

गर्मी के मद्देनजर मतदान के दौरान रहेगी विशेष व्यवस्थाः के. रवि कुमार

admin

ब्लास्ट फर्नेस विभाग में बीएफ 1 के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन

admin

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित, 196 डिग्रियों का हुआ वितरण

admin

Leave a Comment