झारखण्ड धनबाद

धनबाद उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरसा में स्ट्रांग रूम सह डिस्पैच सेंटर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया

धनबाद:- उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वल्नरेबल बूथ एवं राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा स्थित स्ट्रांग रूम सह डिस्पैच सेंटर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निरसा विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर स्थित मध्य विद्यालय बूथ नंबर 222 एवं बैदपुर स्थित बूथ नंबर उर्दू प्राथमिक विद्यालय बूथ नंबर 38 का निरीक्षण कर एएमएफ की व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिन-जिन बूथ में एएमएफ की व्यवस्था में कमी नजर आई वैसे बूथों के पदाधिकारी को ससमय पीने योग्य पानी, शौचालय, बिजली, रैंप, शेड आदि की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा स्थित स्ट्रांग रूम सह डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से वार्ता की और कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आएं। जिला प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ हैं, इसलिए बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें।मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक,निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार,निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, एमपीएल ओपी प्रभारी जोगिंदर प्रसाद, समेत बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद रहे।

Related posts

झारखंड में बेहतर ऑफिसर की कमी, आईएएस चला रहे विभाग: आलिम जावेरी

admin

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 11 सूत्री मांग पत्र एगारकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा

admin

बोकारो : विस्थापित संयुक्त परिवार की बैठक मे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा

admin

Leave a Comment