झारखण्ड धनबाद

धनबाद उपायुक्त ने मिश्रित भवन में बैंक ऑफ़ इंडिया की एक्सटेंशन ब्रांच का उद्घाटन किया

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह/प्रतीक सिंह

धनबाद (खबर आजतक): धनबाद उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को बैंक ऑफ़ इंडिया, मिश्रित भवन (एक्सटेंशन ब्रांच) का उद्घाटन कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर किया।इस अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया, एफ़.जी.एम.ओ., रांची के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि एक्सटेंशन ब्रांच में अन्य शाखाओं की तरह नया अकाउंट, लोन, एटीएम, कैश डिपोजिट सहित सभी तरह की बैंकिंग सेवा ग्राहकों को प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, बैंक ऑफ़ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक, धनबाद अंचल विकास रंजन पटनायक, उप – आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, कंबाइंड बिल्डिंग शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक राजेश कुमार कुशवाहा, आंचलिक विपणन प्रभारी कवलप्रित सिंह, एक्सटेंशन ब्रांच के प्रबंधक शशि शेख़र कुमार, विपणन प्रबंधक प्रशांत कुमार,राहुल प्रसाद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को जिला प्रशासन मुस्तैद, चाक–चौबंद की गई है व्यवस्था

admin

संजय सेठ ने हवाई अड्डे पर एक्जीक्यूटिव लाउंज एवं क्रैम बार का किया शुभारंभ

admin

बिरसा मुंडा विमानपत्तन पर टर्मिनल बिल्डिंग के सिटी साइड और वॉकवे के समक्ष टेन्साइल फैब्रिक कैनोपी का निर्माण

admin

Leave a Comment