झारखण्ड धनबाद

धनबाद उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की, शिक्षकों की गैरहाजिरी पर जताई नाराजगी

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में विद्यालयों में शिक्षकों की कम उपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताई गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बायोमैट्रिक उपस्थिति के बिना किसी भी शिक्षक का वेतन जारी न किया जाए। साथ ही, सभी बीईईओ का वेतन भी रोकने का आदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियमित उपस्थिति से ही बच्चों की उपस्थिति और शिक्षा में सुधार संभव है। मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जैसी सुविधाएं सभी विद्यालयों में देने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

बैठक में रेगुलर एसेसमेंट फॉर इंप्रूव्ड लर्निंग (RAIL) की भी समीक्षा हुई। उपायुक्त ने 100% विद्यार्थियों की परीक्षा, मूल्यांकन, रिजल्ट डिस्प्ले, और अभिभावक बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में एडीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

पेटरवार में कारगिल विजय दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता, 300 बच्चों ने लिया भाग

admin

झारखंड में प्राकृतिक संसाधनों व खनिज पदार्थों की कमी नहीं : कैप्टन अजीत

admin

समस्त भारतीयों को एकता-सूत्र में पिरोती है हिन्दी : प्राचार्य डॉ. गंगवार

admin

Leave a Comment