झारखण्ड धनबाद

धनबाद उपायुक्त व एसएसपी ने चिरकुंडा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया

सरबजीत सिंह, धनबाद

चिरकुंडा(खबर आजतक):- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में 11 इंटर स्टेट एवं 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं। चेक पोस्ट से गुजरनेbको जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने चिरकुंडा स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मियों को जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करने तथा वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर व ऑनर का नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया।

साथ ही भारी मात्रा में नगदी, शराब, ज्वेलरी, नशीले पदार्थ सहित मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली अन्य सामग्रियां मिलने पर जब्त करने का निर्देश दिया।वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने छोटे वहनों के साथ साथ बड़े वाहनों की भी औचक जांच करने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ निरसा श्री रजत माणिक बाखला, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326
टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326-1950

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल में ‘इको-क्लब’ गतिविधि के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

admin

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने झारखंड विधानसभा में शपथ ग्रहण कर बोकारो की जनता का जताया आभार

admin

आजसू ने स्थापना दिवस को ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाया, रांची में उमड़ा जनसैलाब

admin

Leave a Comment