Uncategorized

धनबाद : एमआर अभियान के आठवें दिन 27 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

धनबाद (ख़बर आजतक): मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के आठवें दिन जिले के 27671 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल 129115 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य 31067 बच्चों को टीका लगाना था, जिमसें कुल 27671 बच्चों को आज टीका लगाया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले के सभी बच्चे (9 माह से 15 वर्ष तक) को मीजल्स रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। ताकि हर एक बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे। आज गोविंदपुर में 2647, टुंडी 2230, बाघमारा 5179, तोपचांची 1595, धनबाद सदर 6489 झरिया 3059, निरसा 5158व बलियापुर प्रखंड में 1314 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया

Related posts

मंइया सम्मान योजना को रद्द कराने न्यायालय गई भाजपा की पीआईएल गैंग को मिला करारा तमाचा : कल्पना सोरेन

admin

जब तक 60/40 वापस नहीं होता है तब तक सरकार को चैन की नींद सोने नहीं दिया जाएगा : अमरेश कुमार

admin

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह के चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

admin

Leave a Comment