धनबाद (प्रतीक सिंह) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा आम निर्वाचन के आलोक में आज श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय में काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर तथा काउंटिंग असिस्टेंट को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर सिंदरी विधानसभा के एआरओ – सह – अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार ने कहा कि सभी कर्मी ध्यानपूर्वक अपने दायित्व का निर्वाहन करें जिससे मतगणना के कार्य में कोई चूक ना हो। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता ने पोस्टल बैलेट के किए गए मतदान तथा ईवीएम से किए गए मतदान की गिनती की अलग अलग प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया।
पहले चरण में 630 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी के बीच पहचान पत्र का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री राज कुमार वर्मा, श्री संजय कुमार, श्री उमेश लाल, श्री रूपेश तिवारी, श्री कुमार वंदन, श्री संतोष कुमार झा, श्री मदन मोहन महतो, श्री बिनय रंजन तिवारी, श्री अब्दुल माजिद सहित अन्य प्रशिक्षक मौजूद थे।