झारखण्ड धनबाद

धनबाद : कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट ने मनाया 5वां स्थापना दिवस

पुस्तक विमोचन करते ट्रस्ट परिवार के सदस्य

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक): पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के 05 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को धनबाद स्थित रणधीर वर्मा चौक के समीप गाँधी सेवा सदन के सभागार में ट्रस्ट परिवार की ओर से मुख्य अतिथि इंटक सचिव व RCMU वर्किंग प्रसिडेंट बिरेन्द्र प्रसाद अम्बष्ठ और बिशिष्ट अतिथि रूपेश सिन्हा, रामा सिन्हा,सम्मानित अतिथि में गिरीश प्रसाद टाटा, रंजन कुमार प्राचार्य बाघमारा कॉलेज,अमर सिन्हा देवघर, नितेश वर्मा सम्पादक खबर आजतक , सरिता वर्मा ,शिक्षक चिन्मया स्कूल बोकारो (राष्ट्रपति पदक प्राप्तकर्ता), अल्पना श्रीवास्तव, सत्या राज एवं कई गणमान्य चित्रांशों एवं सभी प्रेस के सम्पादकों के बीच सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा दीपप्रज्वलन, भगवान चित्रगुप्त जी पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर सभागार में स्थित महात्मा गाँधी के फोटो और नीचे महात्मा गाँधी जी के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

वहीं मुख्य अतिथि ने अपने शब्दों में अपने जीवनकाल के वर्ष 1952 से अभी तक के समाज पर अच्छा अनुभव सभी के बीच साझा कर हम समाज को एकजुट होने पर जोर दियाऔर ट्रस्ट के इस तरह के सराहनीय कार्य पर काफी प्रभावित हुए ।साथ ही बिशिष्ट अतिथि रूपेश सिन्हा और श्रीमती रामा सिन्हा ने भी कायस्थों पर अपनी प्रतिक्रिया ब्यक्त की और ट्रस्ट के अभी तक के कार्यकलापों को सराहा ,इसके साथ ही उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों ने बारी बारी से अपने विचार रखकर ट्रस्ट को सराहते हुए अपनी अपनी शुभकामनाएं ब्यक्त कि। साथ ही सभी अतिथियों को ट्रस्ट द्वारा शॉल ,पट्टा ,बुके ,ट्रस्ट का कलम और पत्रिका देकर सम्मानित किया गया ।

ततपश्चात ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक प्रकाश सिन्हा ने ट्रस्ट के पूरे हुवे पांच वर्षों पर सारे कार्यक्रम, लेखा जोखा ,धनबाद से बाहर राज्यो और जिलों के सदस्यों के बारे में ट्रस्ट के विस्तार पर चर्चा कर उपस्थित सभी के प्रति आभार एवं धन्यबाद ज्ञापन कर सभा को आगे के कार्यक्रम सावन महोत्सव की और बढ़ाते हुए कार्यक्रम का आनंद लेते रहने को कहा गया । सावन महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम महिलाओं द्वारा मेहंदी और श्रृंगार और नाच गान के साथ काफी अच्छा रहा । ट्रस्ट उद्घोषक संगीता श्रीवास्तव का आभार एवं धन्यवाद की काफी अच्छे लहजे में पूरे कार्यक्रम को सम्पन्न करते हुवे सावन की गीत भी प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मनमोह लिया ।

Related posts

कल मनाया जाएगा सरहुल पर्व, निकाली जाएगी शोभायात्रा

admin

बीआईटी लालपुर में बुद्धिमता के साथ प्रयोग का किया गया आयोजन

admin

हेमंत सोरेन 28 को सीएम पद की लेंगे शपथ, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

admin

Leave a Comment