झारखण्ड धनबाद

धनबाद के नए एसएसपी प्रभात कुमार ने संभाली कमान, पुलिसिंग में दिखेगा नया तेवर

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद जिले के नए एसएसपी प्रभात कुमार ने पदभार ग्रहण कर जिले की कानून-व्यवस्था की कमान संभाल ली है। निवर्तमान एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अग्रिम और सक्रिय पुलिसिंग पर विशेष फोकस रहेगा, ताकि जनता को पुलिस तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। अब पुलिस की उपस्थिति हर सड़क, चौक-चौराहे और संवेदनशील स्थानों पर दिखेगी।

उन्होंने कहा कि धनबाद पुलिस टीमवर्क के साथ 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेगी। निवर्तमान एसएसपी जनार्दनन ने अपने कार्यकाल को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला बताया और विश्वास जताया कि नए एसएसपी के नेतृत्व में अपराध पर और प्रभावी नियंत्रण होगा। इस अवसर पर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी शंकर कामती, नौशाद आलम, सुमित कुमार सहित एसडीपीओ और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Related posts

न्यूज़ 11 के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद के पिता का इलाज के दौरान निधन,लोगों ने जताया शोक

admin

बोकारो में 20वीं ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन, इच्छुक खिलाडी ऐसे करें आवेदन

admin

एस.ई.टी फाउंडेशन द्वारा लोहरदगा नें आयोजित रोजगारोन्मुख शैक्षणिक कार्यक्रम में शामिल हुए सुदेश महतो

admin

Leave a Comment