झारखण्ड धनबाद

धनबाद : गंगा की समस्या पर कोयलांचल के बुद्धिजीवियों की चिंता…

धनबाद (खबर आजतक): बोल-बम का नारा है बाबा एक सहारा है के नारों से देश के सभी कावड़ियों संग कोयलांचल के कावड़िए सुलतानगंज के पवित्र गंगा नदी से जल उठाकर झूमते हुए बाबा नगरी बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर की ओर महादेव के उद्घोष के साथ झूमते हुए रवाना हुए । विश्व- प्रसिद्ध श्रावणी मेला में सुलतानगंज से देवघर तक वातावरण भगवामय हो गया है। भक्तगण के उत्साह और मेले के साजावट से मन पुलकित होकर आपका भी मन रोम-रोम रोमांचित हो उठेगा। वैसे तो कई धार्मिक मान्यताएं हैं किंतु कावड़ यात्रा का मानसिक सुख अतुलनीय है ।कोयलांचल के कावड़-यात्री सह बीबीएमकेयू धनबाद के गण़ित शोध – विद्वान प्रेम चंद साव ने साक्षात्कार पर बताया कि गंगा-जल में कई औषधीय गुण मौजूद है और इसलिए गंगा-जल पर भारत सहित विश्व-भर में शोध हो रही है। धार्मिक मान्यताओं के अलावे भी गंगा-जल में स्नान मात्र से मन को असीम शांति का अनुभव होती है एवं अनेकों प्रकार के त्वचा विकार दूर हो जाते हैं। आध्यात्म और विज्ञान में अक्सर प्रतिद्वंद्व ही देखा गया है लेकिन जब बातें गंगाजल की हो तो दोनों ही क्षेत्र एक सुत्र में बंधते दिखते हैं। आज गंगाजल की प्रदूषण भी एक ज्वलंत विषय है ।केंद्र सरकार ने नमामि गंगे योजना भी चलाई जिससे कुछ हद तक प्रदूषण पर अल्पकालिक रोक लगी किंतु फिर यह समस्या विकराल रूप ले रही है । आज जरूरत है सभी तीर्थयात्रियों और भक्तगण सह गंगाकिनारे के पंडितों, नेताओं ,व्यापारियों एवं जनता से की गंगा की सफाई का बीड़ा उठाए एवं प्रदूषण रोकने के उपयों पर काम करे।

Related posts

विधायक लंबोदर महतो से आदिवासी कुड़मी संघ मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

admin

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह धनबाद लोकसभा प्रत्याशियों को सौंपेगा अपनी मांग पत्र

admin

खनन टास्क फोर्स ने गोविंदपुर के 2 हार्ड कोक भट्ठों में की औचक जांच, मिला 3500 टन कच्चा कोयला व 400 टन हार्ड कोक

admin

Leave a Comment