झारखण्ड धनबाद

धनबाद जिला अंतर्गत 3 दिवसीय रोजगार मेले में स्थानीय स्तर पर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

धनबाद (खबर आजतक):- श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए रोजगार का एक नया अवसर प्रदान करने के उदेश्य से धनबाद जिला में तीन दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। वैसे इच्छुक सभी अभियार्थी जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते है वे इस भर्ती कैम्प में महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के साथ शामिल हो सकते है। रोजगार मेला पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 04:00 तक रहेगी।21 अगस्त को अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ धनबाद में 3472 वैकेंसी, 22 अगस्त को कुमारधुबी नियोजनालय सह मॉडल कॅरियर सेंटर में 3408 वैकेंसी एवं 23 अगस्त को सिंदरी नियोजनालय परिसर में आयोजित मिनी रोजगार मेले के लिए 3371 वैकेंसी की घोषणा कर दी गई है। तीनों दिन मिलाकर विभिन्न पदों के लिए कुल 10,251 वैकेंसी है। रोजगार मेला में चयनित को धनबाद, झारखंड समेत देश के विभिन्न शहरों में पोस्टिंग मिलेगी। अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति में लेकर आनी है। रोजगार मेला में सात हजार महीना से लेकर 35 हजार तक की नौकरी मिलेगी। पहली बार धनबाद में तीन दिन लगातार तीनों नियोजनालय में मिनी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।मिनी रोजगार मेला में शामिल होने के लिए झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। यदि रजिस्ट्रेशन नहीं है तो मिनी रोजगार मेला से पूर्व अपना निबंधन स्थानीय नियोजनालय अथवा रोजगार डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं।

Related posts

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

admin

गोमिया : सांसद व विधायक ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास.

admin

पूर्वी क्षेत्रीय चिन्मय युवा केंद्र का एस.एम.एस कैंप सफलतापूर्वक सम्पन

admin

Leave a Comment