झारखण्ड धनबाद

धनबाद नगर निगम के द्वारा तालाब सौंद्रीयकरण कार्य में भारी अनियमितता का लोगो ने लगाया आरोप, कार्य को करवाया बंद

प्रतिबंधित दामोदर नदी का बालू और बंगला ईंट का कर रहे उपयोग

झरिया (प्रतीक सिंह) : धनबाद नगर निगम के द्वारा झरिया के वार्ड नंo – 37 बनियाहीर 7 नंबर में 4 करोड़ से अधिक की लागत से तालाब का सौंद्रीयकर्ण का कार्य हो रहा है जिसमे वोटिंग और पार्क की भी सुविधा होगी। लेकिन कार्य में भारी अनियमितता होने और प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नही होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगो ने विरोध करते हु कार्य को बंद करवा दिया।

अर्जुन विश्वकर्मा, लालन कुमार, सोनू कुमार रजक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक तो कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है, प्रतिबंधित दामोदर नदी का बालू जिसमे कोयला मिला होता है उसका उपयोग हो रहा है, लोकल बंगला ईंट का उपयोग हो रहा है। साथ ही तालाब निर्माण के चारो ओर नया बउंड्री वॉल का निर्माण होना है लेकिन एक तरफ पुरानी दीवाल और तालाब के घाट का रिपेयर करने की बात कह रहे है। लोगो ने कहा चारो और नए घेराबंदी करना है लेकिन ठिकेदार मनमानी तरीके से काम कर रहा है। वही नगर निगम के एक्सक्यूटिव इंजीनियर चमकलाल मंडल ने जूनियर इंजीनियर और एसडीओ को निर्माण स्थली पर जाकर जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है साथ ही कहा कि अनियमितता पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

More than 500 people attended the Annual Jalsa of Jamia Dar-ul-Qirat Boys Madrassa

admin

बोकारो BSL कर्मी की चाक़ू मारकर ह्त्या, जाँच मे जुटी पुलिस

admin

झारखंड पार्टी का जिलावार अधिवेशन 19 अगस्त को

admin

Leave a Comment